दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तिहाड़ जेल में पिछले चार घंटे से पूछताछ चल रही है। सिसोदिया तिहाड़ जेल के जेल नम्बर एक में बंद हैं। जेल सूत्रों ने बताया कि सोमवार को ईडी ने हैदराबाद के एक शराब कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को हिरासत में लिया है।
इसी सिलसिले में ईडी सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंची। सूत्रों की माने तो ईडी के तीखे सवालों का सिसोदिया सामना कर रहे हैं। ईडी ने अपने सवालों में सिसोदिया से पूछा कि 100 करोड़ की रिश्वत के बारे में क्या जानते हैं? आबकारी नीति में बदलाव करने के पीछे क्या वजह थी ? इससे पहले मनीष सिसोदिया के निजी सहायक देवेंद्र शर्मा उर्फ रिंकू से सीबीआई ने पूछताछ की थी।
उल्लेखनीय है कि 26 फरवरी को गिरफ्तार सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीते दिन यानी सोमवार को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। ऐसी संभावना है कि एजेंसी ने उनसे कथित तौर पर सेलफोन बदलने और उन्हें नष्ट करने और दिल्ली के आबकारी मंत्री के तौर पर लिए नीतिगत निर्णयों और समयसीमा का पालन किए जाने को लेकर पूछताछ की।
टिप्पणियाँ