देहरादून। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सड़क मार्ग से दिल्ली से टिहरी पहुंचे। उन्होंने देहरादून और दिल्ली के बीच बन रहे एक्सप्रेस हाईवे का रास्ते में रुक कर समीक्षा की। उन्होंने ऋषिकेश पहुंच कर उत्तराखंड की चारधाम ऑल वेदर रोड की भी समीक्षा की।
नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी के पास ऑल वेदर रोड सहित एनएच के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। धामी ने उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर और मानसखंड कॉरिडोर की सड़कों पर कार्य तेज किए जाने की आवश्यकता जताई। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि वे उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के साथ साथ कैलाश मानसरोवर की यात्रा को भी ऑल वेदर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। दिल्ली-हरिद्वार, दिल्ली-देहरादून के बीच ढाई घंटे में सफर तय करने के लिए उन्होंने खुद सड़क मार्ग से आकर समीक्षा की है। इसमें कुछ सुधार की जरूरत है जिसके लिए अभियंताओं को बोल दिया गया है। गडकरी ने ऋषिकेश में मां गंगा की आरती भी परिवार सहित की। केंद्रीय मंत्री होली उत्तराखंड में मनाएंगे।
टिप्पणियाँ