यह संगठन स्कूली बच्चों की शिक्षा, जरूरतमंद लोगों के इलाज में मदद के साथ-साथ वृक्षारोपण के क्षेत्र में भी काम कर रहा है।
गत दिनों फरवरी में नई दिल्ली के विकासपुरी क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग और ‘स्वास्तिक जन सेवा संगठन’ की देखरेख में आयोजित इस शिविर में 284 यूनिट रक्तदान हुआ।
शिविर में विकासपुरी, जनकपुरी, ख्याला, तिलक नगर, नोएडा, गुरुग्राम आदि इलाकों के निवासियों के साथ-साथ दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और तिहाड़ जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया।
उल्लेखनीय है कि लोग रक्तदान करने के लिए सपरिवार पहुंचे। ‘स्वास्तिक जन सेवा संगठन’ के अध्यक्ष अरविंद चंदेला और महासचिव प्रवीण त्यागी ने बताया कि संगठन ने सभी लोगों के लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था की थी।
इस कारण यह शिविर एक उत्सव में बदल गया। संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद गुप्ता ने बताया कि संगठन की ओर से 2014 से रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। यह संगठन स्कूली बच्चों की शिक्षा, जरूरतमंद लोगों के इलाज में मदद के साथ-साथ वृक्षारोपण के क्षेत्र में भी काम कर रहा है।
टिप्पणियाँ