आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में एक और मंदिर में तोड़फोड़ की गई। स्थानीय लक्ष्मीनारायण मंदिर को खालिस्तानियों ने भारत विरोध का निशाना बनाया है। मंदिर में तोड़फोड़ की गई है और दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं।
‘द ऑस्ट्रेलिया टुडे’ से प्राप्त समाचार के अनुसार, खालिस्तानी तत्वों ने ब्रिस्बेन के इस मंदिर को कल रात निशाना बनाया है। मशहूर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में खालिस्तानियों मंदिर को क्षतिग्रस्त किया, दीवारें तोड़ीं और दीवारों पर अभद्र नारे लिखे। इस घटना का पता तब चला जब सुबह अनेक हिन्दू श्रद्धालु मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे। वहां वे उस तोड़फोड़ को देखकर हैरान रह गए।
इस घटना के बारे में हिंदू मानवाधिकार संगठन की निदेशक सारा गेट्स ने बताया कि खालिस्तानी उग्रपंथी गुट सिख्स फॉर जस्टिस से जुड़े तत्वों ने संभवत: इस नफरती हरकत को अंजाम दिया है। बेशक, इनका मकसद ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हिंदू समुदाय में आतंक पैदा करना है। लेकिन यहां के हिन्दू एकजुट हैं और ऐसी हरकतें उनकी आस्था को डिगा नहीं सकती हैं।
आस्ट्रेलिया ही नहीं, न्यूजीलैंड और कनाडा में भी खालिस्तानियों ने मंदिरों में तोड़फोड़ की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। विदेशों में हिन्दुओं और उनके माध्यम से भारत को अपमानित करने की खालिस्तानियों की इस साजिश के पीछे कथित आईएसआई का हाथ माना जाता है जो भारत विरोधी षड्यंत्रों के लिए उग्रपंथी सिखों को इस्तेमाल कर रही है।
उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया ही नहीं, न्यूजीलैंड और कनाडा में भी खालिस्तानियों ने मंदिरों में तोड़फोड़ की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। विदेशों में हिन्दुओं और उनके माध्यम से भारत को अपमानित करने की खालिस्तानियों की इस साजिश के पीछे कथित आईएसआई का हाथ माना जाता है जो भारत विरोधी षड्यंत्रों के लिए उग्रपंथी सिखों को इस्तेमाल कर रही है।
हिंदू आस्था पर चोट किए जाने का ब्रिस्बेन का मामला पहला नहीं है। गत जनवरी माह में ऑस्ट्रेलिया के कैरम डाउन क्षेत्र में श्री शिव विष्णु मंदिर की दीवारों पर भी भारत विरोधी नारे लिखे मिले थे। यह पोंगल त्योहार के दिनों की घटना है। वहां इस मौके पर तीन दिन का थाई पोंगल उत्सव चल रहा था। इसी साल 15 जनवरी के दिन खालिस्तानी तत्वों ने मेलबर्न में कारों पर खालिस्तानी झंडे लगाकर रैली निकाली और खुलेआम भारत के प्रति अपनी नफरत का प्रदर्शन किया था। मेलबर्न में रह रहे करीब 60 हजार भारतवंशी राष्ट्रभक्त हैं। उनके मन में अपने मूल देश भारत के प्रति अडिग आस्था है। इसलिए खालिस्तानी बौखलाए हुए हैं। इसी वजह से वे अपना गुस्सा मंदिर को निशाना बनाकर प्रकट कर रहे हैं।
जनवरी 2023 में ही ऑस्ट्रेलिया में मिली पार्क क्षेत्र में स्वामीनारायण मंदिर को भी निशाना बनाया गया था। दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे। मेलबर्न के इस्कॉन मंदिर में भी तोड़फोड़ देखने में आई थी। भारत सरकार ने ऑस्ट्रेलिया सरकार के सामने मंदिरों में की गई तोड़फोड़ तथा दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखने का मुद्दा उठाया था। लेकिन शायद आस्ट्रेलिया की सरकार खालिस्तानी तत्वों को लेकर उतनी प्रभावी भूमिका नहीं निभा पा रही है।
टिप्पणियाँ