रंगभरी एकादशी : बांकेबिहारी मंदिर में जमकर बरसे आस्था के रंग, अबीर-गुलाल से पटी वृंदावन पंचकोसीय परिक्रमा

- रंगों का फेंटा कमर में बांध ठाकुर ने दिए भक्तों को दर्शन, रंग-गुलाल के बीच जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

Published by
WEB DESK

रंगभरी एकादशी पर ब्रज के बांके बिहारी मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि और अन्य प्रमुख मंदिरों में पांच दिवसीय होली महोत्सव शुरू हो चुका है। बरसाना और नंदगांव की प्रसिद्ध लठामार होली के बाद रंगभरनी एकादशी पर जन जन के आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी महाराज ने भक्तों संग होली खेली। बांकेबिहारी मंदिर परिसर में अबीर-गुलाल, रंगों की बौछार और फूलों की होली से सतरंगी छटा छा गई।

सेवायत टेसू के फूलों, केसर के रंगों से निर्मित प्राकृतिक रंगों को पिचकारियों में भरकर श्रद्धालुओं पर वर्षा कर रहे थे। उधर पंच कोसी की परिक्रमा के लिए में श्रद्धालुओं का सैलाब शुक्रवार शाम तक उमड़ता रहा। श्रद्धालु वृंदावन की परिक्रमा कर खुद को धन्य किया। माना जा रहा है कि आज बांके-बिहारी मंदिर में देर शाम तक 50 हजार भक्तों के होली खेलने का अनुमान है।

बता दें कि ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शुक्रवार को रंगभरी एकादशी पर रंगीली होली की शुरुआत हुई। मंदिर के जगमोहन में चांदी के सिंहासन पर स्वेत धवल पोशाक और कमर में रंगों का फेंटा बांध जब ठाकुर बांकेबिहारी ने दर्शन दिए तो जयकारे से मंदिर गूंज उठा। सेवायतो ने आराध्य के केसर कीच, चंदन चोबा और अरगजा लगाकर होली की शुरुआत की।

सुबह ठाकुरजी का प्रसादी गुलाल उड़ा तो भक्तों के उल्लास का ठिकाना न था। मंदिर में बैरिकेडिंग से गुजरते हुए श्रद्धालुओं ने आराध्य के दर्शन किए और पंचकोसीय परिक्रमा शुरू कर दी। रंगभरी एकादशी पर शुक्रवार को बांकेबिहारी मंदिर में शुरू हुई होली का आनंद लेने आए लाखों भक्तों को कतारबद्ध तरीके से प्रशासन ने एंट्री दिलाई।

लंबी कतार में होते हुए मंदिर तक श्रद्धालु पहुंचे रहे हैं। बांकेबिहारी मंदिर में होली की शुरुआत पर आ रहे भक्तों की सुरक्षा, सहूलियत के इंतजामों का जायजा लेने सुबह आइजी नचिकेता झा, डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने मंदिर परिसर एवं बाहरी इलाके के साथ परिक्रमा मार्ग में जायजा लिया।

Share
Leave a Comment