दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी मामले में गिरफ्तार शराब व्यवसायी अमनदीप ढल को पांच दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया है। अमनदीप को आज कोर्ट में पेश किया गया था।
ईडी ने 1 मार्च की रात में अमनदीप को गिरफ्तार किया था। अमनदीप ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक है। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक अमनदीप विजय नायर, मनोज राय और समीर महेंद्रू के साथ आबकारी नीति बनाने में सक्रिय रूप से शामिल था। अमनदीप इस मामले में दसवां आरोपित है जिसे ईडी ने गिरफ्तार किया है। ईडी सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर पर मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ