बरेली में मुफ्ती और हाफिज बने हैवान, नशीली दवा खिलाकर कानून की छात्रा से की दरिंदगी

Published by
विशेष संवाददाता

यूपी के बरेली में मुफ्ती और उसके साथी हाफिज ने एक लॉ स्टूडेंट को हैवानियत का शिकार बना डाला। छात्रा को नशीली दवा खिलाकर उससे दरिंदगी की और अपराध छिपाने को फर्जी निकाहनामा बनाकर उसे धमाकाते रहे। छात्रा ने पुलिस अफसरों को आपबीती सुनाकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित छात्रा बरेली के थाना बिथरी इलाके में रहकर लॉ की पढ़ाई कर रही है। छात्रा ने पुलिस अफसरों से मिलकर बताया कि एक कार्यक्रम में उसकी मुलाकात रामपुर निवासी मुफ्ती गुलफाम रजा कादरी और हाफिज आकिल पीलीभीत में आयोजित कार्यक्रम में हुई थी।

मुफ्ती गुलफाम और हाफिज ने छात्रा और उसकी मां से मेलजोल बढ़ाया और उसको पढ़ाई में मदद का भरोसा दिया। एक दिन बहाने से मुफ्ती गुलफाम और हाफिज कामिल उसको कार में बिठाकर अपने साथ ले गए और नशीली दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर मु्फ्ती ने फर्जी निकाहनामा बनाकर छात्रा को धमकाकर उस पर दस्तखत करा लिए। छात्रा की मां ने कार्रवाई की बात कही तो मां-बेटी को हत्या की धमकी देकर आतंकित कर दिया गया। उनको धमकी दी गई कि इस्लाम में उसका बहुत रसूख है और कार्रवाई की तो मां-बेटी किसी की लाश का पता नहीं चलेगा।

छात्रा ने बताया कि मुफ्ती गुलफाम रजा कादरी उसे और मां को लगातार धमकियां दे रहा है। पीड़िता छात्रा ने मुफ्ती गुलफाम रजा कादरी और हाफिज कामिल को समाज का कलंक अपराधी बताकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले को गंभीरता से लेकर बरेली पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

Share
Leave a Comment