वाराणसी लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को होली के पहले ड्रोन से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी देने वाले शख्स ने गुमान पत्र विमान पत्तन निदेशक के नाम से भेजा है। इस मामले को लेकर एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने फूलपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बुधवार की रात में धमकी भरा पत्र एयरपोर्ट प्रशासन को मिला। पत्र मिलने के बाद अधिकारियों द्वारा इसके बारे में डीजीसीए, एयरपोर्ट अथारिटी मुख्यालय को भी सूचना दे दी गई।
एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सीआईएसएफ के जवानों द्वारा चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। एयरपोर्ट के बाहर और अंदर सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है। एयरपोर्ट तक जाने वाले गाड़ियों को भी चेक किया जा रहा है। एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नई दिल्ली को भी इसकी सूचना दी गयी है। खुफिया एजेंसीयां भी जांच में जुट गयी है।
एसीपी पिंडरा अमित पांडेय ने बताया कि एयरपोर्ट अधिकारी को एक पत्र मिला है। पुलिस की टीम भी जांच कर रही है। फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर गुमनाम पत्र के बारे में पता किया जा रहा है। पत्र में किसी ने अपना नाम नही दिया है। पत्र को बिहार से भेजा गया है। तथ्यों के जांच के बाद ही इस मुद्दे पर और कुछ कहा जा सकेगा।
टिप्पणियाँ