उत्तराखंड : सीएम धामी ने की घोषणा, समूह ‘ग’ की भर्ती में नहीं होगा इंटरव्यू

पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया देश में मिसाल बनी : अजय भट्ट

Published by
WEB DESK

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल विरोधी कानून आभार रैली में प्रतिभाग करते हुए युवाओं के समक्ष घोषणा करते हुए कहा कि आपके हिस्से की सफलता का कोई और लाभ न उठा सके इसके लिए हम कड़े से कड़ा सरकार यह निर्णय लेने जा रही है कि समूह ‘ग’ की कोई भी परीक्षा चाहे वह लोक सेवा आयोग से बाहर की हो या लोक सेवा आयोग के द्वारा कराई जा रही हो, सभी परीक्षाओं में इंटरव्यू की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है।

सीएम धामी ने कहा कि इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी पद भी सम्मिलित होंगे यानि जेई जैसे तकनीकी पदों में भी साक्षात्कार की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त कर दी जाएगी। हमारी सरकार यह भी निर्णय लेने जा रही है, उच्च पदों में जहाँ साक्षात्कार आवश्यक हो, जैसे- पीसीएस या अन्य उच्च पद वहाँ भी साक्षात्कार का प्रतिशत कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा न रखा जाय। इसलिए इन सुझावों पर अमल करते हुए हमारी सरकार यह निर्णय भी लेने जा रही है कि साक्षात्कार में किसी भी अभ्यर्थी को यदि 40 प्रतिशत से कम और 70 प्रतिशत से अधिक दिए जाते हैं तो साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति या बोर्ड को इसका स्पष्ट कारण बताना होगा। अब किसी भी प्रकार की मनमानी नहीं चलेगी।

इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के हजारों युवाओं का हुजूम रामलीला मैदान में एकत्र हुआ। रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा उत्तराखंड में पारदर्शी भर्ती व्यवस्था लागू कर धामी सरकार ने देश में एक मिसाल कायम की है सरकार के कड़े कानून का ड्राफ्ट अब अन्य राज्य भी मांग रहे है।

इस अवसर पर विधायक बंशी धर भगत,सौरभ बहुगुणा,मोहन बिष्ट,राम सिंह कैड़ा आदि भी मौजूद रहे।

Share
Leave a Comment