चीन अपने मोबाइल एप्स के माध्यम से गोपनीयता को भेदने और जासूसी करने के लिए पूरी दुनिया में कुख्यात हो चुका है। भारत सरकार खुद सौ से ज्यादा चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा चुकी है। ऐसा ही एक भारत में और कुछ अन्य देशों में प्रतिबंधित हो चुका वीडियो साझा करने का चीनी एप है टिकटॉक। अमेरिका भी इस पर रोक लगा चुका है। यूरोपीय आयोग ने तो अभी पिछले सप्ताह ही टिकटॉक एप को यूरोप में ‘बैन’ किया है। अब इस एप पर ताजा कार्रवाई कनाडा में हुई है। वहां की सरकार ने भी इस एप को सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए प्रतिबंधित कर दिया है।
वहां की त्रूदो सरकार ने सभी सरकारी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से टिकटॉक को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार की तरफ से जारी सूचना में साफ कहा गया है कि सरकार की तरफ से जारी किए गए सभी मोबाइल उपकरणों से टिकटॉक एप हटा दिया जाएगा। पता चला है कि कनाडा सरकार ने ऐसा निर्णय साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है।
मीडिया में आए समाचारों के अनुसार, कनाडा सरकार जिन साइबर सुरक्षा चिंताओं को इस ‘बैन’ की वजह बता रही है उसी के मद्देनजर अन्य अनेक देशों ने वीडियो साझा करने वाले इस एप पर प्रतिबंध लगाया है। कनाडा के प्रमुख सूचना अधिकारी ने जो चेतावनी जारी की है उसके अनुसार, टिकटॉक जिस तरह से डाटा संग्रह करता है उससे फोन में स्टोर चीजों तक एप की सीधी पहुंच संभव हो जाती है।
ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे सरकार की तरफ से जारी मोबाइलों में टिकटॉक डाउनलोड न हो पाए। जिन्होंने ऐसा पहले से कर रखा है उनके फोन से इंस्टॉल्ड एप को हटाया जाएगा। कहा गया है कि टिकटॉक पर नजर डालने पर पता चला है कि यह एप गोपनीयता तथा सुरक्षा के लिए जिस प्रकार का खतरा पैदा करता है वह स्वीकार नहीं हो सकता।
कनाडा के सचिवालय की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया है। इसमें लिखा है कि ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे सरकार की तरफ से जारी मोबाइलों में टिकटॉक डाउनलोड न हो पाए। जिन्होंने ऐसा पहले से कर रखा है उनके फोन से इंस्टॉल्ड एप को हटाया जाएगा। कहा गया है कि टिकटॉक पर नजर डालने पर पता चला है कि यह एप गोपनीयता तथा सुरक्षा के लिए जिस प्रकार का खतरा पैदा करता है वह स्वीकार नहीं हो सकता।
टिकटॉक को जब अमेरिकी सरकार ने बैन किया था तब उसकी तरफ से भी यही चिंता जताई गई थी कि चीन की सरकार टिकटॉक उपयोग करने वालों की व्यक्तिगत जानकारियां देने को बाध्य कर सकती है। बहरहाल, जैसी आशंका थी, टिकटॉक का प्रवक्ता कनाडा के ताजे निर्णय पर बिफर गया। उसने कहा कि किसी खास मामले पर सुरक्षा चिंता की जानकारी दिए बिना अथवा टिकटॉक के साथ कैसी भी सलाह किए बिना ये फैसला ले लिया गया, जो हैरानी की बात है।
टिप्पणियाँ