दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की शराब घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इधर बीजेपी भी आप और अरविंद केजरीवाल को घेरने में कोई मौका नहीं छोड़ रही है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी पर प्रहार किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘याद रखना दोस्तों, अभी तो मनीष सिसोदिया का केवल शराब घोटाला सामने आया है, जिस दिन शिक्षा के नाम पर कैसे छोटे छोटे बच्चों के हिस्से का पैसा खाया ये सामने आएगा, उस दिन आँख मिलाने के लायक़ नहीं बचेंगे केजरीवाल और सिसोदिया।’
याद रखना दोस्तों
अभी तो मनीष सिसोदिया का केवल शराब घोटाला सामने आया है
जिस दिन शिक्षा के नाम पर कैसे छोटे छोटे बच्चों के हिस्से का पैसा खाया ये सामने आएगा , उस दिन आँख मिलाने के लायक़ नहीं बचेंगे केजरीवाल और सिसोदिया
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 28, 2023
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सोमवार को भी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया था, उन्होंने वीडियो जारी करके कहा था, ‘फाइनली एक और चोर जेल के अंदर गया। सत्येंद्र जैन के बाद अरविंद केजरीवाल के दूसरे भ्रष्ट मंत्री मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में, कमीशनखोरी में, नशे का धंधा करने में, चोरी और रिश्वतखोरी में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। अब उन्हें जेल जाना होगा।’
दिल्ली की कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर भेजा
कपिल मिश्रा ने यह भी कहा था, ‘मैं पिछले लगभग 5 साल से यह बात बोल रहा हूं कि सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल तीनों भ्रष्ट हैं और तीनों को एक न एक दिन जेल जाना ही पड़ेगा। आज इन तीनों में से दो लोग भ्रष्टाचार, चोरी करते हुए पकड़े जाने के कारण जेल जा चुके हैं।’
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को आठ घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की पांच दिनों की हिरासत की मांग की थी। जिसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है।
टिप्पणियाँ