प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता की 56 शंभूनाथ पंडित स्ट्रीट पर छापा मारा है। खबरों के अनुसार यह छापेमारी मोबाइल ऐप गेम की जांच के सिलसिले में की गई है। क्योंकि भवानीपुर में कई मध्यम वर्गीय लोगों के खातों का इस्तेमाल कर क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजेक्शन किया गया है। साथ ही आमिर खान के गार्डन रिच स्थित घर से 17 करोड़ रुपये बरामद होने की घटना के बाद आमिर से पूछताछ में नए सुराग हाथ लगे हैं।
हुआ है बड़ा लेनदेन
खबर है कि जिन बस्तियों में छापेमारी की गई है वहां कामगार वर्ग के लोग रहते हैं। ऐसे में इन्हें बरगलाकर एक बड़े वर्ग के खातों का उपयोग करके बड़ी मात्रा में क्रिप्टोकरेंसी का लेन-देन किया गया है। ईडी ने इससे पहले भी इसी इलाके के छापेमारी की थी और उस दौरान उसे अंकित-रोहन नाम के लड़कों के अकाउंट जो कि किराए पर लिए गए थे, से क्रिप्टोकरंसी ट्रांजेक्शन किया जाता था।
किराए पर लिए जा रहे अकाउंट
जांच एजेंसी उस मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है, जिसके इशारे पर अकाउंट किराए पर देने को लोग राजी हो रहे हैं। इससे पहले आमिर खान नाम के व्यक्ति से पूछताछ के बाद जांचकर्ताओं को पता चला था कि आमिर अलग-अलग जगहों पर पैसा लगाता था। क्रिप्टोकरेंसी में डील करने वाली एक कंपनी के अकाउंट में भी पैसा जाता है। पुलिस ने आमिर के नाम से 147 बैंक खातों का पता लगाया था। इन सभी अकाउंट्स के जरिए फ्रॉड को अंजाम दिया गया था। उनमें किराए का बैंक अकाउंट भी था।
टिप्पणियाँ