उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गर्मी आने से पहले ही कई स्थानों पर भूजल स्तर में गिरावट देखी जा रही है, जिसके बाद जिला प्रशासन को अमृत सरोवरों की याद आ गई है। दो बड़े तालाबों की जमीन को कब्जा मुक्त करवाकर उनमें पानी भरे जाने की कवायद शुरू की जा रही है।
जिले में जलीलपुर में 5375 हेक्टेयर और स्योहरा ब्लॉक में 4668 हेक्टेयर जमीन को डार्क जोन के रूप चिन्हित किया गया है, जिनमें वाटर शेड बनाए जाएंगे। यहां कई प्राकृतिक तालाब पहले से हैं, जिनपर लोगों ने कब्जा किया हुआ है। अब जिला प्रशासन ने कब्जा हटवाकर यहां सफाई, खुदाई कराने के बाद जल भंडारण कराने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।
भूमि संरक्षण अधिकारी अवधेश मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन इस मामले में गंभीर है और तालाबों का संरक्षण करते हुए हम सिंचाई, जल संरक्षण पर एकसाथ योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं। हम बारिश के पानी को बर्बाद नहीं होने देंगे, उसका भंडारण होगा तो भूजल का स्तर भी उठेगा।
टिप्पणियाँ