देश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी करेंगे, जिसका 8 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री कर्नाटक के बेलगाव में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे किसानों से संवाद करेंगे और दोपहर 3 बजे 16,800 करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। जो लाभार्थी किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए पहुंच जाएंगे।
दरअसल, पीएम किसान सम्मान योजना के तहत लाभार्थी किसान को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में मिलती है। अब तक 12 किस्त जारी हो चुकी है।
किसान ऐसे चेक कर सकते हैं सूची में नाम
किसान ऐसे देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में उनका नाम है या नहीं। सबसे पहले किसान pmkisan.gov.in पर क्लिक करें। उसके बाद फार्मर कॉर्नर’ पर जाएं। अब लाभार्थी सूची पर क्लिक करें। उसके बाद आपसे पूरा डीटेल मांगेगा, जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम भरना होगा। उसके बाद Get Report पर क्लिक करें, आपको जानकारी मिल जाएगी।
अब तक जारी हुई 2.4 लाख करोड़ की राशि
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 12 किस्त जारी हो चुकी है। यानी प्रत्येक लाभार्थी किसान को 24 हजार रुपए मिल चुके हैं। सरकार द्वारा 2.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है, जिसका करीब 11.30 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा मिला है।
टिप्पणियाँ