छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के ओरछा इलाके में सीएएफ के 16वीं बटालियन के जवान रविवार सुबह सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया, इस घटना में सीएएफ का हेड कांस्टेबल संजय लकड़ा बलिदान हो गए हैं। वहीं, एक अन्य जवान को चोटें आई हैं, इसकी पुष्टि नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने की है।
जानकारी के अनुसार सीएएफ के 16वीं बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान जवान आईईडी ब्लॉस्ट की चपेट में आ गए। इस घटना में हेड कांस्टेबल संजय लकड़ा बलिदान हो गए। वहीं, एक अन्य जवान को चोट आई है। ब्लॉस्ट के बाद घायल जवानों को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने संजय लकड़ा को मृत घोषित कर दिया। इधर दूसरे जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बता दें कि बीते दिन सुकमा जिले के थाना जगरगुंडा से जगरगुंडा-बासागुड़ा सड़क निर्माण सुरक्षा एवं सर्चिंग के लिए गए पुलिस बल से नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई थी, उसमें भी तीन जवान बलिदान हो गए थे। वहीं, पुलिस बल की जवाबी कार्रवाई में पांच-छह नक्सलियों के मारे जाने व घायल होने का दावा किया गया था।
टिप्पणियाँ