आज भारत के कुल मोबाइल उत्पादन का 60 प्रतिशत से भी ज्यादा उत्तर प्रदेश में होता है। मोबाइल कम्पोनेंट का सबसे ज्यादा उत्पादन भी यूपी में ही होता है।
वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े देशों से भी अधिक सामर्थ्य अकेले उत्तर प्रदेश में है। एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा है और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश। इससे बेहतर साझीदारी हो ही नहीं सकती। भारत अगर आज दुनिया के लिए गंतव्य है तो उत्तर प्रदेश भारत के विकास को गति देने में अहम नेतृत्व दे रहा है। आज जो समय है, इसको हमें गंवाना नहीं चाहिए। भारत के उज्जवल भविष्य में दुनिया के उज्जवल भविष्य की गारंटी है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती अपने सांस्कृतिक वैभव, गौरवशाली इतिहास और समृद्ध विरासत के लिए जानी जाती है। इतना सामर्थ्य होने के बावजूद यूपी के साथ कुछ बातें जुड़ गई थीं। लोग कहते थे कि यूपी में विकास होना मुश्किल है।
यहां कानून व्यवस्था सुधरना नामुमकिन है। उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य कहलाता था। यहां आए दिन हजारों करोड़ के घोटाले होते थे। हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था। लेकिन सिर्फ पांच-छह साल के भीतर यूपी ने अपनी एक नई पहचान स्थापित कर ली है। अब यूपी बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता के लिए जाना जाता है। यहां वेल्थ क्रिएटर्स के लिए नित नए अवसर बन रहे हैं। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ट्रांसफॉरमेशन के लिए एक नई सप्लाई और वैल्यू चेन विकसित कर रहे हैं। नई वैल्यू और सप्लाई चेन विकसित करने के लिए यूपी आज एक नया चैंपियन बनकर उभर रहा है। यहां एमएसएमई का सशक्त नेटवर्क, भदोही के कालीन और बनारसी सिल्क है। भदोही कार्पेट क्लस्टर और वाराणसी सिल्क क्लस्टर भी है और उसकी वजह से यूपी भारत का टेक्सटाइल हब है। आज भारत के कुल मोबाइल उत्पादन का 60 प्रतिशत से भी ज्यादा उत्तर प्रदेश में होता है। मोबाइल कम्पोनेंट का सबसे ज्यादा उत्पादन भी यूपी में ही होता है।
रिलायंस प्रदेश में 10 गीगावाट क्षमता वाली अक्षय ऊर्जा इकाई लगाएगी, जो प्रदेश की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा परियोजना होगी। राज्य के गांवों और छोटे शहरों में किफायती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए दो पायलट परियोजनाएं जियो-स्कूल और जियो-एआई-डॉक्टर भी शुरू की जाएंगी। साथ ही, 2023 के अंत तक प्रदेश के सभी शहरों में 5जी नेटवर्क की पहुंच होगी। हम सब साथ मिलकर भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य को भारत के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक में बदल देंगे। –मुकेश अंबानी
रिलायंस समूह ने राज्य में निवेश का वादा किया था। बीते 5 वर्ष में रिलायंस समूह ने 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है और आने वाले समय में वह 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इससे लगभग एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। सम्मेलन में मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस प्रदेश में 10 गीगावाट क्षमता वाली अक्षय ऊर्जा इकाई लगाएगी, जो प्रदेश की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा परियोजना होगी। राज्य के गांवों और छोटे शहरों में किफायती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए दो पायलट परियोजनाएं जियो-स्कूल और जियो-एआई-डॉक्टर भी शुरू की जाएंगी। साथ ही, 2023 के अंत तक प्रदेश के सभी शहरों में 5जी नेटवर्क की पहुंच होगी। हम सब साथ मिलकर भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य को भारत के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक में बदल देंगे।
2017 में शुरू इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति ने राज्य में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित किया है। निवेशकों की आवश्यकताओं को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति-2020 में संशोधन किया गया है। बीते 6 साल में प्रदेश में प्रदेश का चौतरफा विकास हुआ है, चाहे सड़क संपर्क हो या नागरिक उड्डयन। राज्य में जहां मात्र दो हवाई अड्डे थे, वहां आज 9 हवाई अड्डे क्रियाशील हैं। इसके अलावा, 10 नए हवाई अड्डे निर्माणाधीन हैं और 2 हवाई अड्डों के लिए जमीन देखने का काम शुरू हो गया है। यानी आने वाले समय में उत्तर प्रदेश 21 हवाई अड्डे होंगे।
दुनिया के बड़े-बड़े देशों से भी अधिक सामर्थ्य अकेले उत्तर प्रदेश में है। एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा है और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश। इससे बेहतर साझीदारी हो ही नहीं सकती। भारत अगर आज दुनिया के लिए गंतव्य है तो उत्तर प्रदेश भारत के विकास को गति देने में अहम नेतृत्व दे रहा है। आज जो समय है, इसको हमें गंवाना नहीं चाहिए। भारत के उज्जवल भविष्य में दुनिया के उज्जवल भविष्य की गारंटी है।-प्रधानमंत्री मोदी
गंगा और उसकी सहायक नदी वरुणा की सफाई के लिए डेनमार्क ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ 1,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत डेनमार्क सरकार वाराणसी में गंगा की सफाई के लिए ‘स्मार्ट रिवर लेबोरेटरी’ बनाएगी। इसी तरह यूएई के लुलु समूह के साथ 3300 करोड़ रुपये का अनुबंध हुआ है, जिसके तहत समूह अयोध्या, वाराणसी और नोएडा सहित अन्य स्थानों पर मॉल खोलेगा। वहीं, खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में एलाना समूह ने भी निवेश की घोषणा की है। लुलु मॉल के साथ स्वयं सहायता समूहों के लिए भी एक समझौता हुआ है, जिससे महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को मॉल में बेचा जा सके। इसी तरह, जापान का प्रसिद्ध होटल समूह होटल मैनेजमेंट इंटरनेशनल कम्पनी लिमिटेड (एचएमआई) प्रदेश में 30 नए होटल बनाएगा। ये होटल आगरा, वाराणसी और अयोध्या जैसे प्रमुख स्थानों पर बनाए जाएंगे। इससे 10 हजार से अधिक लोगों को नौकरी मिलेगी। इसके लिए समूह ने प्रदेश सरकार के साथ 7200 करोड़ रुपये का करार किया है। समूह के निदेशक टाकामोटो योकोयामा ने कहा कि प्रदेश की औद्योगिक नीति प्रोत्साहित करने वाली हैं।
टिप्पणियाँ