36 परिवार के 250 लोगों ने की घर वापसी, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने गंगाजल से पैर धोकर सनातन धर्म में किया स्वागत

ऑपरेशन घर वापसी के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा मेरे जीवन का एकमात्र संकल्प है। इतनी अधिक संख्या में लोगों की मूल धर्म में वापसी अच्छे संकेत हैं।

Published by
WEB DESK

छत्तीसगढ़ के जशपुर में घर वापसी का सिलसिला जारी है। एक बार फिर धर्म जागरण समन्वय विभाग एवं आर्य समाज के तत्वावधान में माता पुजारी सम्मेलन बुढ़ीमाई धाम चिकनीपाली के इमलीपारा में बड़ी संख्या में लोगों ने सनातन धर्म अपनाया है। यहां 36 परिवार के करीब 250 लोग वापस अपने मूल धर्म में आ गए हैं। अखिल भारतीय घर वापसी अभियान के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पूजा-अर्चना एवं शुद्धिकरण हवन कर और गंगाजल से पैर धोकर इनकी घर वापसी कराई है। इन लोगों को प्रलोभन देकर ईसाई बना दिया गया था।

बागेश्वर धाम में 220 लोगों ने की घर वापसी, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लेकर अपनाया सनातन धर्म

इस दौरान बीजेपी के प्रदेश मंत्री व ऑपरेशन घर वापसी के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा मेरे जीवन का एकमात्र संकल्प है। इतनी अधिक संख्या में लोगों की मूल धर्म में वापसी अच्छे संकेत हैं। उन्होंने कहा कि किसी की मजबूरी का फायदा उठाकर किया गया काम कभी अच्छा नहीं होता। मिशनरियों ने गरीबों की मजबूरी का फायदा उठाकर, अनेक तरह के प्रलोभन देकर उनका मतांतरण कराया था। उन्होंने कहा कि हम लगातार इन षड्यंत्रों को बेनकाब करते रहेंगे।

वहीं, विश्व हिंदू परिषद के राकेश महाराज ने कहा कि घर वापसी कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा। इस दौरान अपने मूल धर्म सनातन में आए लोगों ने कहा कि पूर्व में उनके परिवार जनों ने मजबूरी बस मतांतरण किया था, लेकिन अब वे जागरूक हो चुके हैं और उन्हें अपने मूल धर्म में वापस आकर बहुत खुशी हो रही है।

बता दें कि इससे पहले बीते दिसंबर माह में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में किलकिला शिव मंदिर में 50 परिवार के सैकड़ों लोगों ने घर वापसी कर हिंदू धर्म को स्वीकार किया था।

Share
Leave a Comment