बठिंडा। विपक्ष व मीडिया का दबाव काम आया और पंजाब के सतर्कता विभाग को स्वघोषित कट्टर ईमानदार आम आदमी पार्टी के विधायक को भ्रष्टाचार के केस में गिरफ्तार करना पड़ा।
अमित रतन कोटफत्ता बठिंडा ग्रामीण इलाके से आप के विधायक हैं। उसे आधी रात राजपुरा से पकड़ा गया। गिरफ्तार करने के बाद सतर्कता विभाग अमित रतन को बठिंडा ले गई है। 16 फरवरी को बठिंडा में उनके निजी सहायक रेशम सिंह को 4 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया था। तब विधायक कोटफत्ता से भी करीब 4 घंटे तक सर्किट हाउस में पूछताछ की गई थी। तब सतर्कता विभाग ने विधायक को क्लीन चिट दे दी थी।
इसके बाद विधायक को रिश्वत देने वाले महिला सरपंच के पति ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की। जिसमें कहा गया कि रेशम ने सर्किट हाउस में विधायक से सरपंच के पति की मीटिंग कराई। जिसमें विधायक सरपंच के पति से सौदेबाजी करते सुनाई दे रहे थे। इस ऑडियो की जांच कराई गई। जिसमें विधायक की आवाज होने की पुष्टि के बाद सतर्कता विभाग ने यह कार्रवाई की। विधायक को क्लीन चिट दिए जाने के बाद से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार विपक्ष के साथ-साथ मीडिया के निशाने पर आ गई थी।
टिप्पणियाँ