अमरोहा। यूपी के रुहेलखंड इलाके में मतांतरण के षडयंत्र को लेकर हिंदू संगठन मुखर नजर आ रहे हैं। मुरादाबाद के बाद अब अमरोहा जिले में ऐसा ही मामला सामने आया है। सामूहिक प्रार्थना सभा की आड़ में मतातंरण का खेल चलता देख हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मैदान में उतर आए और हंगामा किया। पुलिस ने कार्यक्रम संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अमरोहा में मंडी धनौरा क्षेत्र के गांव शाहपुर रंझेड़ा में धार्मिक सभा के नाम इलाके के गरीब और अशिक्षित लोगों की भीड़ जुटाई गई थी। स्थानीय नागरिकों ने बताया है कि कार्यक्रम आयोजन गलत बातें बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे थे। सूचना पर बजरंग दल के नेता तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए और मतातंरण के षडयंत्र को लेकर विरोध शुरू कर दिया। पुलिस ने आकर मामला शांत कराया और सामूहिक प्रार्थना सभा करा रहे लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बजरंग दल नेता कुशनल चौधरी की ओर से आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
टिप्पणियाँ