आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर चुन ली गई हैं। उन्हें 150 वोट मिले हैं। उन्होंने बीजेपी की प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पहली बार मेयर पद पर जीत हासिल की है। चुनाव में कुल 241 पार्षदों ने वोटिंग की, जबकि कांग्रेस के 9 पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया।
तीन बार टलने के बाद आज चौथी बार मेयर चुनाव के लिए सिविक सेंटर में मतदान के लिए बुलाया था। सुबह 11:20 बजे MCD चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ था, जो करीब 2 घंटे चला। इस दौरान सदन में शांतिपूर्वक वोटिंग हुई। कोई विरोध नहीं हुआ और न ही किसी तरह की नारेबाजी हुई है। मेयर चुनाव में दिल्ली के कुल 10 सांसद, 14 विधायक और 250 में से 241 पार्षदों ने मतदान किया। वहीं, कांग्रेस के 9 पार्षदों ने मेयर चुनाव का बहिष्कार कर दिया।
जीत के बाद शैली ओबेरॉय ने कहा कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मैं इस सदन को संवैधानिक तरीके से चलाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि आप सभी सदन की गरिमा बनाए रखेंगे और इसके सुचारू संचालन में सहयोग करेंगे।
बता दें कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके पहले ही जीत का दावा किया था। उन्होंने लिखा था, ‘दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार. AAP की पहली मेयर @OberoiShelly को भी बहुत बहुत बधाई।’
टिप्पणियाँ