चारधाम यात्रा के लिए आज सुबह से पंजीकरण शुरू हो गया है। पर्यटन विभाग के पोर्टल पर ये पंजीकरण शुरू हुआ और चंद घंटे में ही 15 हजार श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण करवा लिया। इनमें ज्यादातर श्रद्धालु बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के हैं।
उल्लेखनीय है चार धाम यात्रा 20 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। 24 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के और 26 अप्रैल को भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। चारधाम यात्रा के लिए सुबह 7 बजे पंजीकरण पोर्टल खोला गया। चंद घंटों में ही 15 हजार श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। देशभर से कॉल करके, ऑनलाइन और वाट्सएप के जरिए पंजीकरण की सुविधा राज्य सरकार के पर्यटन विभाग के पोर्टल पर दी गई है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सहयोगी मंत्रियों और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर चार धाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा की है। सीएम धामी ने मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को प्रतिदिन करीब 15 हजार श्रद्धालुओं के दर्शन करने की व्यवस्था बनाने के लिए कहा है। अजेंद्र अजय ने बताया कि इस साल टोकन व्यवस्था से दर्शन होंगे तो ऐसा संभव हो जाएगा। पर्यटन धर्मस्य मंत्री सतपाल महाराज, परिवहन मंत्री चंदन राम दास भी बैठक में मौजूद रहे।
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन के अलावा वाट्सएप और कॉल करके भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन के लिए Registration andtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराएं। इस वाट्सएप नंबर पर 8394833833 से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 1364 में कॉल करके भी श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
टिप्पणियाँ