राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) गैंगस्टर टेरर फंडिंग मामलों में एक बार फिर एक्शन में आ गई है। आज सुबह एनआईए की टीम ने देशभर में 8 राज्यों के 70 जगहों पर छापा मारा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गैंगस्टर और आपराधिक सिंडिकेट मामले में एनआईए विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है।
https://twitter.com/ANI/status/1627873089311887362
फिलहाल पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, यूपी, गुजरात और एमपी में 70 से अधिक स्थानों पर तलाशी और छापेमारी जारी है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा यह कार्रवाई गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज एक मामले को लेकर की है। गुजरात के गांधीधाम में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी के ठिकानों पर NIA ने छापेमारी जारी है। इधर पंजाब में भी 30 से ज्यादा जगहों पर टीम ने छापा मारा है।
बता दें कि यह गैंगस्टर नेटवर्क पर एनआईए की छापेमारी का चौथा दौर है। इससे पहले भी कई बार NIA द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है। इससे पहले पिछले साल दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की गई थी।
गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने बिहार में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से संबंधित आठ ठिकानों पर छापेमारी की थी, जहां से टीम ने पटना के फुलवारीशरीफ इलाके से एक संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल के दो लोगों को गिरफ्तार किया था। उससे पहले केरल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नेताओं के 56 ठिकानों पर छापा मारा था। वहां PFI के नेता किसी और नाम से PFI को खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे।
टिप्पणियाँ