पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने मालदा से तृणमूल नेता अब्दुल खालिक को गिरफ्तार किया है। खबर है कि अब्दुल खालिक अकूत संपत्ति का मालिक है। मालदा के सनीपार्क इलाके में बड़ा घर है। इसके अलावा, बाकी कई जगहों पर बहुत सी संपत्तियों का वह मालिक है। इसके अलावा मालदा नगरिया हाई स्कूल की तृणमूल संचालित प्रबंध समिति का अध्यक्ष भी है। साथ ही उसके कई मंत्रियों, विधायक और तृणमूल के शीर्ष नेताओं से करीबी संबंध हैं। शिक्षक भर्ती घोटाले में नाम आने के बाद सीबीआई ने उसे 17 फरवरी की देर रात दानीपार्क स्थित घर से गिरफ्तार किया था। तो दूसरी ओर गिरफ्तार किए गए कुंतल घोष, तापस मंडल और नीलाद्रि घोष को कोर्ट में पेश किया गया। अलीपुर विशेष सीबीआई कोर्ट के आदेश के मुताबिक तीनों आरोपी 23 फरवरी तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे। इसके बाद उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट ने बाकी चारों आरोपियों को 2 मार्च तक जेल में रखने का आदेश दिया है।
साथ बैठाकर पूछताछ कर सकती है सीबीआई
शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार कुंतल घोष, तापस मंडल और नीलाद्रि घोष को सीबीआई एक साथ बैठाकर पूछताछ कर सकती है। कोर्ट में पेशी के दौरान तापस मंडल ने कहा कि मैंने कुंतल से पैसे मांगे। मुझे 19 करोड़ वापस चाहिए थे। 50 लाख नहीं। गिरफ्तारी क्यों हुई, इसकी जानकारी नहीं है। मैंने पैसे नहीं लिए हैं। इससे पहले हुगली में कुंतल घोष को ईडी ने गिरफ्तार किया था। अब वह जेल हिरासत में है। इसी दिन सीबीआई ने कुंतल घोष को अपनी हिरासत में ले लिया। इसके अलग नीलाद्रि घोष को भी गिरफ्तार किया गया है। तापस मंडल ने ही कुंतल घोष का नाम लिया था।
टिप्पणियाँ