‘समानता के प्रतीक बुद्ध और विवेकानंद’ का विमोचन

Published by
WEB DESK

गत फरवरी नई दिल्ली में ‘समानता के प्रतीक बुद्ध और विवेकानंद’ पुस्तक का विमोचन हुआ। मुख्य अतिथि थे भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघ प्रिय राहुल जी।

सामाजिक समरसता गतिविधि के राष्ट्रीय संयोजक के. श्याम प्रसाद। समारोह में भंते संघ प्रिय राहुल जी ने कहा कि बुद्ध के संदेश को फैलाने के लिए गुरु रविदास एवं अन्य संतों ने कड़ी मेहनत की।

मुख्य अतिथि थे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष श्री आलोक कुमार। पुस्तक के लेखक हैं सामाजिक समरसता गतिविधि के राष्ट्रीय संयोजक के. श्याम प्रसाद। समारोह में भंते संघ प्रिय राहुल जी ने कहा कि बुद्ध के संदेश को फैलाने के लिए गुरु रविदास एवं अन्य संतों ने कड़ी मेहनत की।

भगवान बुद्ध का संदेश सनातन धर्म के मूल्यों के विरुद्ध नहीं है। श्री आलोक कुमार ने कहा कि भगवान बुद्ध, रविदास, विवेकानंद और आंबेडकर सभी ने समाज में समानता लाने का प्रयास किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

Share
Leave a Comment