दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में फिर से बवाल हुआ है, जहां छत्रपति शिवाजी महाराज के अपमान को लेकर छात्रों में मारपीट तक की नौबत आ गई। दरअसल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर रविवार शाम को जेएनयू के छात्रसंघ कार्यालय में एक पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसके बाद उनकी फोटो को कार्यालय में ही लगे अन्य फोटो के साथ लगा दिया गया।
थोड़ी देर बाद वामपंथी छात्र संगठन के लोग वहां पहुंचकर शिवाजी की फोटो और फूलमाला उठाकर कचरे में फेंक दिया। जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दोबारा दीवार पर फोटो लगाने का प्रयास किया तो उनके साथ लेफ्ट छात्र संगठनों से जुड़े लोगों ने मारपीट की।
गौरतलब है कि छात्रसंघ कार्यालय में पहले से विदेशी लेनिन, कार्ल मार्क्स और कई भारतीय विचार विरोधियों के चित्र सालों पहले से लगे हैं, लेकिन जैसे पिछले साल महाराणा प्रताप और अब शिवाजी की फोटो लगाई गई, यह वामपंथी संगठनों को रास नहीं आया और उन्होंने हिंसक विरोध किया।
एबीवीपी जेएनयू अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि वामपंथियों का चरित्र ही अराजक है, वह अपने अलावा किसी और को सहन नहीं कर सकते। जैसे ही जेएनयू में शिवाजी और महाराणा प्रताप के विचारों पर बात हुई ये लोग सहन नहीं कर पाए और हमेशा की तरह हमला करने पर उतारू हो गए। अभाविप जेएनयू, जेएनयू में भारतीय महापुरुषों को विचारों के प्रसार तथा उनके सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है।
टिप्पणियाँ