उत्तराखंड में पिथौरागढ़ की पहाड़ियों पर एक बार फिर विदेशी सैनिकों की हलचल है। उज़्बेकिस्तान से आई सैन्य टुकड़ी ने भारत के सेना के साथ आज से संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है।
सेना जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उज़्बेकिस्तान की सेना के 45 सैन्यकर्मियों का दल आज से 5 मार्च तक पिथौरागढ़ की पहाड़ियों पर भारत के गढ़वाल राइफल्स की 14 बटालियन के सैनिकों के साथ मिलकर अभ्यास करेंगे। आतंकवाद से निपटने, पहाड़ों में छापामार कार्रवाई करने जैसे विषय इस संयुक्त युद्ध अभ्यास का हिस्सा होंगे।
गौरतलब है कि पिथौरागढ़ में 2019 में भी उज़्बेकिस्तान के साथ संयुक्त युद्ध अभ्यास हुआ था। 2021 में नेपाल के साथ भी यहीं सैन्य अभ्यास किया गया था। रानीखेत और ओली में भी भारत-अमेरिका, भारत-रूस आदि देशों के साथ संयुक्त युद्धभ्यास किए जाते रहे हैं।
टिप्पणियाँ