अताबुर रहमान ने किया था नाबालिग लड़की का रेप, गर्भवती होने पर खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने नाबालिग को धमकाया था कि अगर उसने किसी को बताया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

Published by
WEB DESK

असम में शोणितपुर जिला के जामुगुरीहाट में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता के गर्भवती होने पर मामले का खुलासा हुआ। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकाया था, ताकि वह किसी से न बताए।

पुलिस ने रविवार को बताया है कि जामुगुरीहाट के दिखलीचापरी गांव निवासी नाबालिग युवती ने उसी गांव के निवासी अताबुर रहमान नामक युवक पर बलात्कार का आरोप लगाया था। आरोप था कि पांच महीने पहले स्कूल जाते समय उसने पशुओं के घर के अंदर लेजाकर उसके साथ बलात्कार किया था। इसके बाद अताबुर ने नाबालिग युवती को धमकाते हुए इस बारे में किसी को कुछ भी बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

इस बीच दो दिन पहले जब नाबालिग को उल्टी और पेट में तेज दर्द हुआ तो युवती के माता-पिता ने उसे तेजपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर युवती के गर्भवती होने की जानकारी सामने आई। युवती के पिता ने इस संबंध में जामुगुरी पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके आधार पर जमुगुरी पुलिस ने अताबुर रहमान को गिरफ्तार कर लिया है।

Share
Leave a Comment