उत्तराखंड में रानीखेत की रहने वाली रोशन बानो ने अपने परिवार की प्रताड़ना के चलते हिंदू धर्म अपना लिया है। पेशे से नर्स रोशन का नया नाम रोशनी हो गया है। उन्होंने आर्य समाज में विधि-विधान से सनातन धर्म अपनाया है।
रोशनी ने बताया कि वो रानीखेत की रहने वाली हैं। 2017 में उन्होंने सरकारी सेवा में नर्स की नौकरी ज्वाइन की थी। जिसके बाद से उनके घर वाले पैसे को लेकर परेशान करते थे। उन्होंने बैंक से लोन लेकर हल्द्वानी में एक मकान खरीदा था, इसके लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा था कि वो मकान की रजिस्ट्री भाई साजिद के नाम करवाएं। इस बात को लेकर उनके साथ मारपीट की जा रही थी। परेशान होकर रोशन ने हल्द्वानी आर्य समाज में 24 दिसंबर 2022 को सनातन धर्म अपना लिया।
रोशनी ने बताया कि इस बारे में रानीखेत पुलिस प्रशासन को भी जानकारी थी कि मेरे परिजन कैसे मेरे साथ मारपीट किया करते थे। अब मैंने उनसे संपर्क तोड़ दिया है और हिंदू होकर अपना जीवन जीना चाहती हूं।
बता दें कि सनातन धर्म से प्रभावित होकर दुनियाभर में लोग हिंदू धर्म को अपना रहे हैं। इससे पहले मध्यप्रदेश के मुरैना में सलीम नामक मुस्लिम शख्स ने घर वापसी की थी। उन्होंने कहा था कि हनुमान जी से प्रभावित होकर उन्होंने ऐसा किया है और अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर इस्लाम को त्यागकर हिन्दू धर्म अपनाया है। उससे भी पहले छत्तीसगढ़ के रायपुर में बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में आई एक मुस्लिम महिला ने मंच से हिन्दू धर्म अपनाने की घोषणा की थी और फिर उसने हिंदू धर्म को अपनाया।
टिप्पणियाँ