लखनऊ। स्कॉलरशिप घोटाले में गुरुवार सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का उत्तर प्रदेश में छापा जारी है। कई जनपदों में यह कार्रवाई चल रही है। ईडी या फिर पुलिस की तरफ से अभी कोई अधिकृत विवरण नहीं दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के हरदोई, बाराबंकी एवं फर्रुखाबाद में स्कॉलरशिप घटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की कार्रवाई की है। डॉ. प्रभात गुप्ता का फर्रुखाबाद जनपद में डॉक्टर ओम प्रकाश इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी के नाम से इंस्टीट्यूट है। डॉ. प्रभात के लखनऊ स्थित आवास पर आज सुबह से छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। प्रभात के पुत्र शिवम का इटावा-बरेली हाईवे पर इंस्टीट्यूट हैं। वहां पर भी छापेमारी की गई और अभिलेखों की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि 24 जनवरी को आईटीआई प्रधानाचार्य की ओर से डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता एजुकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोप लगाया गया था कि प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने के लिए 1 करोड़ 23 लाख रुपये जमा कराए गए थे, लेकिन प्रशिक्षण नहीं शुरू कराया गया। इसके अतिरिक्त हरदोई जनपद में जीविका कॉलेज ऑफ फार्मेसी में भी छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।
टिप्पणियाँ