भोपाल। भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने वक्फ बोर्ड की तरह हिंदुओं के लिए सनातन बोर्ड बनाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म नियम-कानून के मुताबिक चलता है, लेकिन विडंबना है कि हिंदू मंदिरों के ट्रस्ट सरकार के हाथों में हैं। इन्हें मुक्त होना चाहिए और हिंदुओं का धन सिर्फ हिंदुओं के काम आना चाहिए। इसके लिए सनातन बोर्ड बनना ही चाहिए।
प्रज्ञा सिंह ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मोदी शासन में हिंदुओं के साथ न्याय हो रहा है लेकिन भारत में कुछ ऐसे माफिया पनप रहे हैं, जो हिंदू देवी-देवताओं का अनादर करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। ये हम नहीं सहेंगे। हमारे धर्म पर कुठाराघात नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हिंदू या हिन्दू धर्म किसी का विरोध नहीं करता है। विडंबना यह भी है कि हमारे हिंदू देवी-देवता के मंदिर ट्रस्ट बन गए हैं, तो वो सरकार के हाथ में चले जाते हैं। इससे मुक्त होना चाहिए और हिंदू का धन यानी श्रद्धा का दान जो मठ और मंदिरों में जाता है वो हिंदुओं के विकास, हिंदुओं के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, उनके रोग निदान और मंदिर निर्माण में खर्च होना चाहिए। इसके लिए अगर सनातन बोर्ड की आवश्यकता पड़ती है तो बनना ही चाहिए।
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि अब भी कई बोर्ड हैं, उनमें से एक वक्फ बोर्ड है जो कोई भी जमीन लेता है और कहता है कि जमीन वक्फ बोर्ड की है लेकिन जब कानूनी नजरिए से जांच की जाती है तो पता चलता है कि जमीन उनकी नहीं है। हिंदू अपने नियम-कायदों का पालन करते हैं, अपने धर्म की बात करते हैं, अपने धर्म में रहते हैं और कहीं भी किसी का विरोध नहीं करते हैं। हिन्दुओं का धन मन्दिरों और मठों में जो दान एकत्र होता है उसका उपयोग हिन्दुओं के विकास में, हिन्दू बालकों की शिक्षा में, मन्दिरों के निर्माण में और सनातन की उन्नति में हो। धर्म। इसलिए, जरूरत पड़ने पर सनातन बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए।
टिप्पणियाँ