उत्तराखंड में उधमसिंहनगर जिले के गदरपुर थाने की गौवंश सरंक्षण स्क्वायड ने एक मकान में छापा मारकर बड़ी मात्रा में गौ मांस बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक ये मकान यूपी-उत्तराखंड के बिल्कुल बॉर्डर पर है। यहां से आरोपी मोबिन अहमद दोनों राज्यों में गौ मांस की तस्करी किया करता था।
गोकशी व गोमांस की तस्करी में लिप्त दो इनामी आरोपी इदरीश और हरीश अली गिरफ्तार
एसआई शांति कुमार के मुताबिक ग्राम रामजीवनपुर में असगर अली के गोदाम और मकान में पुलिस ने सूचना मिलने पर छापा मारा, जहां से सात कुंतल गौ मांस, 17 टन चर्बी को जब्त किया गया है। जानकारी मिली है कि असगर अली ने झगड़पुरी निवासी मोबिन अहमद को इस गोदाम को दे रखा था, जहां मोबिन गौवंश की हत्या कर उसका मांस मकान में रखे डीफ्रिज में रखा करता था।
पुलिस की दबिश से पहले मोबिन फरार हो गया, जबकि पुलिस ने असगर अली को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ गौ वंश संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मोबिन की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस के मुताबिक बरामदगी स्थल से गौवंश हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद किए गए हैं।
टिप्पणियाँ