ओटावा। कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों के समर्थक हिंदू मंदिरों को लगातार निशाना बना रहे हैं। कनाडा सरकार की चेतावनी के बावजूद उनके हौसले इस कदर बुलंद हैं कि भारत विरोधी नारे भी लिखने लगे हैं। अब मिसिसॉगा स्थित राम मंदिर पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। हमलावरों ने मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे भी लिखे हैं।
मंदिर की दीवारों पर लिखे नारों में खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाला को शहीद लिखा गया है। साथ ही भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।
इस घटना से कनाडा में रहने वाले भारतवंशियो में रोष व्याप्त है। कनाडा में टोरंटो स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने राम मंदिर पर हमले की निंदा की है। भारतीय दूतावास ने कनाडा सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है। महावाणिज्य दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि ‘हम मिसिसॉगा में राम मंदिर को नुकसान पहुंचाने और उस पर भारत विरोधी नारे लिखने की निंदा करते हैं। हमने कनाडा की सरकार से मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है’।
कनाडा में पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
कनाडा में हिंदू मंदिर को निशाना बनाने की यह पहली घटना नहीं है। इसी वर्ष जनवरी में कनाडा के ब्राम्पटन स्थित हिंदू मंदिर पर भी भारत विरोधी नारे लिखने की घटना हुई थी। जिसे लेकर हिंदू समुदाय ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। इससे पहले सितंबर 2022 में कनाडा के स्वामीनारायण मंदिर को भी विरूपित करने और भारत विरोधी नारे लिखने की घटना हुई थी। जुलाई 2022 में ग्रेटर टोरंटो इलाके में रिचमंड हिल के हिंदू मंदिर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया गया था।
टिप्पणियाँ