यूपी के मुरादाबाद में भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रूस्तमपुर तिगरी में शरारती तत्वों ने जाहरवीर बाबा और बाबा गोरखनाथ की प्रतिमा को खंडित कर दिया है। सोमवार सुबह जब महिलाएं खेतों में काम करने पहुंचीं तो प्रतिमाएं खंडित मिलीं। सूचना मिलते ही जाहरवीर बाबा कमेटी के सदस्य मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद लोगों की भीड़ लग गई। घटना को लेकर लोगों में जमकर आक्रोश है।
अराजक तत्वों ने खंडित की हनुमान जी की प्रतिमा, ग्रामीणों में आक्रोश
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। एसडीएम सदर परमानंद और सीओ ठाकुरद्वारा अर्पित कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से प्रतिमा खंडित करने के संबंध में पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि प्रतिमा खंडित करने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है। गांव में मामला शांतिपूर्ण है। थाना प्रभारी ने गांव में दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं, जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे।
शरारती तत्वों ने मां काली की मूर्ति को किया खंडित, पुलिस ने जारी किया पोस्टर
बता दें प्रतिमा खंडित करने का यह कोई पहला पहला मामला नहीं हैं। अराजक तत्व आए दिन ऐसी वारदात को अजाम देते हैं। इससे पहले औरैया में सदर कोतवाली क्षेत्र के तकिया चौराहे पर बने भोलेश्वर मंदिर में लगी बजरंगबली की मूर्ति खंडित किया गया था। उससे भी पहले वाराणसी जनपद में चोलापुर थाना अंतर्गत रजला गांव में शरारती तत्वों द्वारा मां काली के मंदिर में मूर्ति को खंडित किया गया था। साथ ही मंदिर के गर्भगृह में शरारती तत्वों ने आपत्तिजनक वस्तुएं भी रखा था।
टिप्पणियाँ