नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की। निदेशालय ने शनिवार सुबह दक्षिण के राजनीतिक दल वाईएसआर कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा को गिरफ्तार किया। श्रीनिवासुलु लोकसभा में ओंगोले मगुंटा संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।
प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में राघव मगुंटा को गिरफ्तार किया गया है। राघव को शुक्रवार शाम हिरासत में लिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय की इस मामले में यह नौवीं और इस सप्ताह तीसरी गिरफ्तारी है।
इस हफ्ते की शुरुआत में निदेशालय ने पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा और रथ प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (विज्ञापन कंपनी) के निदेशक राजेश जोशी को गिरफ्तार किया था।
प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल एक सांसद से जुड़े परिसरों की भी तलाशी ली थी। निदेशालय ने अब तक दो चार्जशीट भी दायर की हैं। आबकारी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सीबीआई की प्राथमिकी के बाद सामने आया था। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सरकार के अन्य आबकारी अधिकारियों को सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की शिकायतों में आरोपित बनाया गया है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ