उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस का ऑपरेशन प्रहार जारी है। जनपद के मूसानगर पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के दौरान तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से दो कुंतल गौमांश और देशी तमंचा बरामद हुआ है।
कानपुर देहात जनपद में ऑपरेशन प्रहार लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने जब से जिले की कमान संभाली है तब से ऑपरेशन प्रहार की मुहिम बदमाशों के खिलाफ चलाई जा रही है। उन्होंने अपराधियों को लेकर हिदायत दी है कि या अपराध का रास्ता छोड़ दो या फिर जनपद ही छोड़ दो। इसी कड़ी में मूसानगर थाना क्षेत्र में देर रात बीहड़ क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गौ तस्कर के पैर में गोली जा लगी। पुलिस ने दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि दो गौ तस्कर मौके से भागने में सफल रहे।
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने शनिवार को मुठभेड़ कर पकड़े गए गौतस्करों की घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानपुर जोन आलोक कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में जिले में अपराध नियन्त्रण की दिशा में अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि घटनाओं की रोकथाम व खुलासे के लिये चलाये जा रहे विशेष ऑपरेशन के क्रम में क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर के नेतृत्व में थाना मूसानगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम चतुरीपुरवा के बीहड़ जंगल में कुछ गौकशों के होने की पता चला। जानकारी पर थाना मूसानगर पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम को देख गौकशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक गौकश को जा लगी और वह घायल होकर गिर गया। इस बीच घेराबंदी कर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पकड़ लिया।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में मुदस्सिर उर्फ चीनिया पुत्र गफ्फार खां, मो0 सफी पुत्र मोहम्मद और साहिबे आलम पुत्र रसीद हैं। मुठभेड़ में गिरफ्तार तीनों अभियुक्त फत्तेपुर थाना मूसानगर कानपुर देहात के रहने वाले हैं। अभियुक्तों में मुदस्सिर उर्फ चीनिया के पैर में गोली लगी और वह घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। वहीं इस गैंग के दो अन्य साथी जावेद पुत्र मुख्तार निवासी फत्तेपुर थाना मूसानगर और समीम पुत्र सफी मोहम्मद निवासी ग्राम कोरों थाना घाटमपुर कानपुर नगर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले हैं। दोनों की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के पास से दो कुंतल गौमांश, काटने वाले औजार और एक देशी तमंचा बरामद हुआ है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ