लुधियाना। नशा पंजाब को बर्बाद किए जा रहा है। उड़ता पंजाब अब उजड़ता पंजाब में बदलता दिखाई दे रहा है। आए दिन सडक़ों पर नशा करते युवाओं के वीडियो, बढ़ती तस्करी, नशे के लिए बेतहाशा बढ़ी छीनाझपटी के बाद एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला के नशे की लत के कारण उसके तीन साल के बच्चे को कीड़े पड़ गए। नशे के चलते वह बच्चे की देखभाल नहीं कर पा रही थी।
लुधियाना में महिला के देवर ने बताया कि उसकी भाभी दूध पिलाने के लिए पिता (अपने ससुर) से 20 हजार रुपये मांग रही थी। ये पैसे वह चिट्टा (ड्रग्स) खरीदने के लिए मांग रही थी। देवर भी चिट्टे का सेवन करता है। परिवार के हालात ऐसे हैं कि अस्पताल में बच्चे के पास उसके पिता या चाचा को बैठाने के लिए पुलिस की ड्यूटी लगवानी पड़ रही है। महिला जवाहर नगर कैंप में अपने पति के साथ रहती है। पति-पत्नी दोनों ही चिट्टे के व्यसनी हैं। इस परिवार के ये हालात बन गए है कि बच्चा भूख से तड़पता है, लेकिन उसके रोने की आवाज नशे की लत के सामने दब जाती है। बच्चे को पिछले कई दिनों से कुछ नहीं खाने को दिया गया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले महिला बच्चे को छोड़ कर कहीं चली गई है। बच्चा कुपोषण का शिकार हो चुका है। बच्चे को डाइट और दवाई सही से नहीं मिली, जिस कारण आज वह जिंदा रहते हुए नर्क की जिंदगी व्यतीत कर रहा है। बच्चे को बचाने के लिए आगे आए अनमोल कवात्रा ने बताया कि बच्चे के शरीर में कीड़े पड़ चुके थे। वह दर्द से चीख रहा था। मासूम का दर्द देखते ही मन भर आया। पूरा परिवार चिट्टे का व्यसनी है। इस परिवार के सदस्य कई बार नशा छोड़ो केन्द्र में जा चुके हैं, लेकिन हालात ठीक नहीं हो रहे। बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
टिप्पणियाँ