सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल से अनुमति मांगी। जिस पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने जांच करने और मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज करने की मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक, एक शिकायत पर सीबीआई की ओर से की गई प्रारंभिक जांच में दावा किया गया है कि फीड बैक यूनिट ने “राजनीतिक खुफिया जानकारी” भी एकत्र की है। वही इस मामले को लेकर भाजपा ने भी जमकर प्रदर्शन किया
केजरीवाल सरकार के जासूसी कांड का पर्दाफाश होने पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री @Virend_Sachdeva एवं नेता प्रतिपक्ष श्री @RamvirBidhuri के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली का प्रचंड प्रदर्शन। #जासूस_केजरीवाल https://t.co/5gevs3SOsx
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 9, 2023
बता दें कि दिल्ली सरकार ने 2015 में विजिलेंस विभाग को मजबूती देने के लिए फीड बैक यूनिट का गठन किया था। तब यूनिट ने 20 अधिकारियों के साथ काम करना शुरू किया था। आरोप है कि फीड बैक यूनिट ने फरवरी 2016 से सितंबर 2016 तक राजनीतिक विरोधियों की जासूसी की। यूनिट ने न सिर्फ बीजेपी के बल्कि AAP से जुड़े नेताओं पर भी नजर रखी। इतना ही नहीं यूनिट के लिए एलजी से भी कोई अनुमति नहीं ली गई थी। यूनिट ने तय कामों अलावा राजनीतिक खुफिया जानकारी भी इकट्ठा की थी। अब आरोप है कि इसी फीडबैक यूनिट के माध्यम से नेताओं की जासूसी कराई गई।
दरअसल सीबीआई ने दिल्ली सरकार की ‘फीडबैक यूनिट’ पर जासूसी का आरोप लगाते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल से डिप्टी सीएम सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज करने की अनुमति मांगी थी। इसके बाद उपराज्यपाल सक्सेना ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज करने की अनुमति दे दी। सीबीआई को शुरुआती जांच में सबूत मिले हैं कि ‘फीडबैक यूनिट’ ने राजनीतिक खुफिया जानकारी इकट्ठा की थी।
इस खबर के सामने आने से सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ है। बीजेपी केजरीवाल सरकार पर काफी हमलावर है और सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ कई पोस्टर जारी किए हैं। पार्टी नेताओं के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस फीडबैक यूनिट को हेड कर रहे हैं और ये अपनी सुविधा के मुताबिक दिल्ली वासियों की जासूसी करा रहे हैं।
Delhi | BJP workers and leaders hold a protest against CM Arvind Kejriwal outside his residence over 'Feedback unit' (created by Delhi govt). pic.twitter.com/aEiw5OBj2O
— ANI (@ANI) February 9, 2023
बीजेपी ने तस्वीर शेयर कर सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया पर निशाना साधा है। दिल्ली बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर किया गया है। इस तस्वीर में दिल्ली के सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया को जासूस के रूप में पेश किया गया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा है – “AAP” ही निकले असली जासूस !
“AAP” ही निकले असली जासूस ! pic.twitter.com/Qi0S38r41l
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 9, 2023
टिप्पणियाँ