ऋषिकेश-भानियावाला अब राष्ट्रीय राज मार्ग का हिस्सा, नितिन गडकरी ने जारी किए एक हजार करोड़

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का जताया आभार

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

उत्तराखंड में ऋषिकेश से भानियावाल को अब एनएच का हिस्सा बनाया जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस फोर लेन सड़क के लिए 1036.23 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया गया है।

ऋषिकेश-भानियावाला राष्ट्रीय राजमार्ग को एनएच 7 (पुराना एनएच 24) से स्पर्श करते हुए फोर लेन बनाया जाएगा। देहरादून जिले की इस महत्वपूर्ण लिंक रोड पर अत्यधिक यातायात को देखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस आशय का प्रस्ताव तैयार कराया गया और इस पर एनएच की टीम ने सर्वे किया। उसके बाद योजना को स्वीकृति दे दी गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का राज्य सरकार की तरफ से आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपकी दूरगामी सोच और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से उत्तराखंड राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

जानकारी के मुताबिक इस मार्ग पर एनएच पर्यटन तीर्थाटन सीजन से पहले काम शुरू हो जाएगा। उत्तराखंड में केंद्र द्वारा करीब साठ हजार करोड़ के सड़क प्रोजेक्ट पर इस वक्त काम तेज गति से चल रहा है। जिनमें चीन सीमा तक ऑल वेदर रोड के प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News