कोलकाता। कांग्रेस के नेता और भारत के पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम की पत्नी नलिनी और माकपा विधायक पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम, पूर्व मंत्री, पूर्व आईपीएस और माकपा विधायक की संपत्ति कुर्क की है। शारदा चिटफंड घोटाले में मनी लांड्रिंग को लेकर ईडी ने यह कार्रवाई की है। वर्ष 2002 से चल रही जांच में तीन करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति कुर्क की गई है। शारदा चिटफंड घोटाले के लाभार्थियों में नलिनी चिदंबरम, ईस्ट बंगाल क्लब के अधिकारी देवव्रत सरकार, पूर्व आईपीएस अधिकारी और सीपीएम के पूर्व विधायक देबेंद्रनाथ बिस्वास भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि शारदा ग्रुप पर वर्ष 2013 में मुकदमा दर्ज हुआ था। पश्चिम बंगाल, असम और ओडिशा में एक चिट फंड कंपनी चलाई। इसने करीब 2459 करोड़ रुपए जुटाए। इनमें से करीब 1983 करोड़ रुपये जमाकर्ताओं को भुगतान नहीं किया गया। ईडी ने वर्ष 2013 में शारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। ईडी अब तक 600 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति कुर्क कर चुकी है।
वर्ष 2008 में इस कंपनी की स्थापना हुई थी। इसने लोगों की रकम को 34 गुना करने का वादा किया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को भी जांच का आदेश दिया था। ऐसा कहा जाता है कि इस कंपनी के मालिक सुदीप्तो सेन ने राजनीतिक ताकत हासिल करने के लिए मीडिया में भी खूब पैसे लगाए।
टिप्पणियाँ