पाकिस्तान में एक बार फिर धमाका हुआ है। जानकारी के अनुसार बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में बम विस्फोट हुआ है, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। पाकिस्तान की एक वेबसाइट के मुताबिक एफसी मुसा चेकपॉइंट के पास धमाका हुआ है, जिसमें पांच से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह धमाका क्वेटा पुलिस मुख्यालय और क्वेटा छावनी के प्रवेश द्वार के पास हुआ। घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। वहीं, धमाके के फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आतंकवाद के बीज बोने वाला पाकिस्तान अब खुद उससे परेशान है।
अहमदिया मस्जिद पर हमला
बता दें कि इससे पहले तीन फरवरी को कराची की अहमदिया मस्जिद पर हमला हुआ था। तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के आतंकियों ने मस्जिद की मीनारों तक को तोड़ दिया था। इस घटना का वीडियो सामने आया था, जिसमें उपद्रवी लोग कराची की मस्जिद की मीनारों को तोड़ते नजर आ रहे थे। ये लोग अपने साथ हथौड़े एवं मस्जिद तोड़ने का अन्य सामान लेकर आए थे।
पेशावर में मस्जिद में धमाका
30 जनवरी को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में एक मस्जिद में नमाज की दौरान तालिबान आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था, जिसमें करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी और 150 लोग घायल हो हुए थे।
पाकिस्तान ने आतंकवाद के बीज बोने की बात स्वीकारी
पाकिस्तानी में पेशावर की मस्जिद में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने आतंकवाद के बीज बोने की बात स्वीकार की थी। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि ‘मैं ज्यादा नहीं कहूंगा, बस इतना कहना चाहता हूं कि हमने ही आतंकवाद के बीज बोए थे।’
टिप्पणियाँ