बजट 2023 में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया गया है। बजट पेश होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन की सफलता के बाद अब इंडियन रेलवे वंदे मेट्रो ट्रेन चलाएगा। रेल मंत्री ने बताया कि वंदे मेट्रो ट्रेन 125 से 130 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी। इस साल ही इसका डिजाइन फाइनल किया जाएगे, उसके बाद प्रोटोटाइप बनाएंगे फिर 1 से 1.5 साल तक इसे टेस्ट किया जाएगा, उसके बाद वंदे भारत ट्रेन की तरह वंदे मेट्रो पटरियों पर दौड़ेगी ।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि शहरों में 50 से 60 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए वंदे मेट्रो को लेकर आ रहे हैं। इस साल प्रोडक्शन और डिजाइन पर काम किया जाएगा। अगले साल से इसे शुरू करने की तैयारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे मेट्रो ट्रेन को लेकर बताया कि इंटरसिटी ट्रेनों की तरह इसमें भी आठ से दस कोच होंगे। वंदे मेट्रो 125 से 130 किमी की रफ्तार से चलने के कारण अपने गंतव्य स्थान तक कम समय में पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि मेट्रो की तरह इसमें दरवाजे स्वचालित होंगे। इसी के साथ हर कोच में एलईडी स्क्रीन भी लगी होगी।
डीआरएम प्रयागराज मोहित चंद्रा ने बताया कि वंदे मेट्रो ट्रेन आसपास के शहरों में चलाई जाएगी। यह प्रयागराज से वाराणसी, कानपुर से लखनऊ इसी तरह अन्य कम दूरी वाले शहरों के बीच इसका संचालन किया जाएगा।
टिप्पणियाँ