उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गाजीपुर थाना क्षेत्र में मतांतरण के मामले में गिरफ्तार विदेशी नागरिक मौलवी की मदद करने के आरोप में फरार पूर्व प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नेपाल से आकर रहने वाले मौलाना मोहम्मद फिरोज आलम पर युवती का मतांतरण कराने का आरोप लगा था। पुलिस की जांच में मामला सही पाया गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पुलिस ने आज गाजीपुर थाना व कस्बा निवासी पूर्व प्रधान एजाज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस ने पूर्व प्रधान के खिलाफ फर्जी तरीके से पहचान पत्र तैयार करवाने और विधि विरुद्ध मतांतरण धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में बढ़ोतरी करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दो वर्ष पहले एक नेपाली नागरिक, जो यहां पर पासपोर्ट, आधारकार्ड बनवाकर भारतीय नागरिक बनकर गाजीपुर कस्बे में रह रहा था। वह मतांतरण करवाने में संलिप्त था। जिसे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उसका सहयोग करने और उसके आईडी कार्ड व अन्य कागजात बनवाने में ग्राम प्रधान एजाज सम्मलित था, जो उसी समय से फरार चल रहा था।
पुलिस की पूछताछ में नेपाली मौलाना ने बताया था कि उसे पूर्व प्रधान एजाज ने अपने संरक्षण में रखा था। उसे कॉलोनी देने का लालच देकर मतदाता कार्ड, आधारकार्ड सहित अन्य कागज बनवाए थे। मतांतरण कराने की बात भी कबूली थी। पुलिस ने हिंदू युवती के मतांतरण कराने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस की जांच में विदेशी नागरिक ने कस्बे में कई फर्जी आईडी बनवाकर पासपोर्ट हासिल करने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने फर्जी आईडी बनवाने वाले सहयोगी पूर्व प्रधान एजाज की खोजबीन शुरू कर दी थी।
सौजन्य सिंडिकेट फीड
टिप्पणियाँ