कराची। पाकिस्तान में जिस आतंकवाद के बीज को बोया उसी से वह अब परेशान है। पिछले दिनों पेशावर की एक मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी। अब पाकिस्तान में एक और मस्जिद को निशाना बनाया गया है। कराची की अहमदिया मस्जिद पर हमला हुआ है। तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के आतंकियों ने मस्जिद की मीनारों तक को तोड़ दिया है।
पाकिस्तान में आर्थिक एवं राजनीतिक संकट के साथ आतंकवाद और हिंसा चरम पर है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर भी जुल्म लगातार बढ़ रहा है। अब पाकिस्तान में अल्पसंख्यक माने जाने वाले अहमदिया मुस्लिमों को निशाने पर लेकर उनकी मस्जिद पर हमला बोला गया है। तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के आतंकियों ने कराची स्थित अहमदिया समाज की मस्जिद पर हमला कर दिया। भारी भीड़ ने मस्जिद में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी।
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उपद्रवी लोग कराची की मस्जिद की मीनारों को तोड़ते नजर आ रहे हैं। ये लोग अपने साथ हथौड़े एवं मस्जिद तोड़ने का अन्य सामान लेकर आए थे। मस्जिद पर ये लोग दीवार के सहारे चढ़े और मीनारें तोड़ने लगे। तहरीक-ए- लब्बैक पाकिस्तान खासतौर पर अहमदिया मुसलमानों पर हमला करता है। अहमदिया मुस्लिम, पाकिस्तान का एक अल्पसंख्यक समाज है और पाकिस्तान में उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक माना जाता है। बहुत से अहमदिया मुसलमानों को ईशनिंदा के झूठे आरोपों में मौत की सजा भी दी जा चुकी है।
टिप्पणियाँ