उत्तराखंड पुलिस भी यूपी पुलिस की तरह अब अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने लगी है। डीजीपी अशोक कुमार के दिशा निर्देशों के बाद कुमायूं क्षेत्र में पहली बार 6 गोवंश तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया है। दूसरी ओर हरिद्वार में नशे के सौदागरों की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है।
डीजीपी अशोक कुमार ने कुमायूं मंडल के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। जिसके बाद आईजी डॉ नीलेश भरणे ने बताया कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद वारिस, आफताब कुरैशी, आसिफ, शहजाद कुरैशी, इमरान कुरैशी और उस्मान के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मामले दर्ज थे। इन पर अब गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि कुमायूं मंडल में गौवंश तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई हो।
हरिद्वार में नशे के तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नशे के नौ सौदागरों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत इनकी नौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को चिन्हित करके कुर्क किया गया है। यह संपत्ति काला धंधा करके तस्करों द्वारा अर्जित की गई है और इनके मामले कोर्ट में चल रहे हैं।
एसएसपी ने बताया की ड्रग्स का धंधा करने वाले हिस्ट्रीशीटर सत्तार सहित सात बड़े ड्रग्स माफिया है। इन सभी के बैंक खाते और संपत्तियों को फ्रिज कर दिया गया है। इसकी सूचना विदेशी मुद्रा छल साधक विभाग को भी दे दी गई है।
टिप्पणियाँ