वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए तमाम बड़े एलान किए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्ट अप्स को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आगामी 3 सालों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए मदद की जाएगी। 10,000 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर खोले जाएंगे। पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसानों को डिजिटल ट्रेनिंग दी जाएगी। किसानों के लिए किसान डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा। जहां उनके जरूरत से जुड़ी जानकारी उपलब्ध होगी। इसके अलावा केंद्र सरकार ने मत्स्य संपदा में 6000 करोड़ के निवेश का फैसला लिया है। इसके जरिए मछुआरों को बीमा कवर, वित्तीय सहायता और किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जल्द ही देश में मिलेट्स संस्थान का गठन किया जाएगा। यह संस्थान किसानों के लिए मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ाने की संभावनाओं पर काम करेगा। सरकार ने इस बार बजट में बागवानी की उपज के लिए 2,200 करोड़ की राशि आवंटित की है।
टिप्पणियाँ