यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक ऐंड पार्टनरशिप फोरम ने भारत के इस वर्ष के केंद्रीय बजट को आर्थिक दृष्टिकोण के अनुरूप विकासोन्मुखी होने की उम्मीद जताई है। उल्लेखनीय है कि आज भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष मुकेश अघी ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा बजट को भारत के आर्थिक दृष्टिकोण के अनुरूप विकास पर केंद्रित होना चाहिए। जी20 के अध्यक्ष के रूप में भारत सबसे तेजी से विकास करती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। वह आर्थिक आशा की किरण है, क्योंकि अन्य जी20 अर्थव्यवस्थाएं वैश्विक स्तर पर विपरीत परिस्थितियों का सामना कर रही हैं।
गौरतलब है कि दुनियाभर में मंदी की आहट के बावजूद भारत की आर्थिक विकास दर बेहतर है। बीते दिन संसद में सरकार द्वारा जो आर्थिक सर्वे पेश किया गया, उसमें भी विकास दर 6.5% रहने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में भारत को दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में माना जा रहा है।
टिप्पणियाँ