राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ ही मंगलवार को बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। बजट पर सारी दुनिया की निगाहें हैं। युवा और मजदूर वर्ग को भी इससे काफी उम्मीद है। उन्हें आशा है कि शायद सरकार बजट में रोजगार को लेकर कुछ बड़ा एलान करे। तो वहीं मजदूर वर्ग मजदूरी बढ़ने की उम्मीद लगाए बैठा है।
जानकारों का कहना है कि देश में अप्रैल-मई 2024 में अगला लोकसभा चुनाव होना है। ऐसे में इस साल का बजट बहुत मायने रखता है। सरकार युवा वर्ग के लिए कुछ बड़ा एलान कर सकती है। वित्त मंत्री की ओर से बजट भाषण में रोजगार सृजन को लेकर नए एलान किए जा सकते हैं। सरकार विशेष तौर पर उन सेक्टर्स पर फोकस कर सकती है, जिनमें रोजगार पैदा होने की संभावना ज्यादा है।
वहीं, मजदूर वर्ग के लिए भी सरकार कुछ बड़ा एलान कर सकती है। सरकार मनरेगा योजना में आवंटित बजट को बढ़ा सकती है।मनरेगा के तहत और अधिक रोजगार मुहैया कराने के साथ मजदूरी भी बढ़ाई जा सकती है। फिलहाल अभी ये उम्मीद लगाई जा रही है। सरकार इस क्षेत्र में क्या करेगी, यह तो बजट पेश होने के बाद ही पता चल पाएगा।
टिप्पणियाँ