वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगी। ऐसे में सभी वर्ग को सरकार से काफी उम्मीद है। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले के इस बजट को काफी अहम माना जा रहा है। ऐसे में किसानों को भी इस बजट से काफी आशा है। कृषक गर्व को उम्मीद है कि उसे सरकार से और सहयोग मिलेगा।
बताया जा रहा है कि किसान सम्मान निधि को लेकर किसान आस लगाए बैठे हैं। उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि का राशि बढ़ाकर शायद 8 हजार रुपए सालाना कर दे। दरअसल अभी मोदी सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपए सम्मान निधि के तौर पर देती है। करीब तीन साल से सरकार की यह योजना चल रही है। शुरुआत से ही सम्मान निधि का राशि 6 हजार रुपए है।किसानों को आशा है कि पिछले तीन साल में लगभग हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ी है। ऐसे में सरकार शायद किसानों का ध्यान रखते हुए सम्मान निधि की राशि भी बढ़ा दे।
बता दें कि बीते दिनों आर्थिक सर्वेक्षण में भारत को दुनिया में सबसे तेज गति से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बताया गया है और साढ़े 6 फीसदी की विकास दर का अनुमान जताया गया है। ऐसे में किसानों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।
टिप्पणियाँ