केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण केंद्रीय बजट 2023-2024 संसद में पेश करेंगी। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार के बजट से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। सीतारमण का बजट भाषण लोकसभा में सुबह 11 बजे शुरू होगा। वित्त मंत्री संसद में केंद्रीय बजट पेश करने के बाद अपराह्न 03.30 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी।
वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। जिसमें बताया था कि वित्त मंत्री बुधवार, एक फरवरी को सुबह 11 बजे वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट संसद के पटल पर रखेंगी। इसके बाद निर्मला सीतारमण एक-एक करके सभी बिंदुओं की जानकारी देंगी। भारत को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने और हर भारतीय के सर्वांगीण विकास को समर्पित बजट 2023-24 की पूर्व संध्या पर वित्त मंत्री सीतारमण, वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी एवं डॉ. भागवत किशन राव कराड़ और अन्य सहयोगियों के साथ मंत्रालय में उपस्थित रहीं।
पेपरलेस होगा बजट
बतौर वित्त मंत्री सीतारमण का यह पांचवां बजट होगा और 2024 के आम चुनावों से पहले मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा। वित्त मंत्रालय के मुताबिक इस साल का बजट पूरी तरह ‘पेपरलेस’ होगा। इस बार बजट पूरी तरह डिजिटल फॉर्मेट में पेश होगा।
यहां-यहां देख सकते हैं लाइव
वित्तमंत्री के बजट भाषण का संसद टीवी और दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण होगा। बजट का लाइव टेलीकास्ट इनके यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है। इसके अलावा पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार भी बजट 2023-24 की लाइव स्ट्रीमिंग अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर करेगा। केंद्र सरकार के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर बजट का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।
यहां भी उपलब्ध होगी बजट की जानकारी
मंत्रालय के मुताबिक वित्त मंत्री के भाषण और केंद्रीय बजट 2023-24 की प्रत्येक जानकारी ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ पर उपलब्ध होगी, जो एंड्रॉयड और एपल के सभी वर्जन पर काम करेगा। सीतारमण के बजट भाषण संपन्न होने के बाद बजट की पूरी जानकारी आप http:ndiabudget.gov.in लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस पर बजट हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा। बजट को आप पढ़ने के साथ बजट की बारीकी को भी समझ सकते हैं।
टिप्पणियाँ