कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मैदान थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 10 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये हैं। छापेमारी के दौरान 500 रुपए के दो हजार के नकली नोट मिले हैं।इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तस्करों की पहचान अब्दुल रज्जाक खान और शहर अली के रूप में हुई है। दोनों असम स्थित बरपेटा के रहने वाले हैं। गोपनीय सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मैदान थाना क्षेत्र में छापेमारी की, जिसमें उसे ये सफलता हाथ लगी है।
कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
पुलिस को डफरिन रोड और मेयो रोड क्रॉसिंग के पास दो लोगों पर शक हुआ। जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से नकली नोटों के बंडल मिले। सभी 500 और दो हजार रुपए के नकली नोट मिले। अधिकारियों ने कुल 10 लाख रुपए के नकली नोट जब्त किए हैं। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 489बी और 489सी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि नकली नोट क्यों और कहां के लिए लाए जा रहे थे ? इनके पीछे कौन सा गिरोह सक्रिय है ?
टिप्पणियाँ